डेंगू चिकनगुनिया में होम्योपैथिक दवाएं कारगर 24 घंटे में करती है ठीक, अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं

डेंगू चिकनगुनिया में होम्योपैथिक दवाएं कारगर 24 घंटे में करती है ठीक, अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं कानपुर नगर के मोतीझील प्रांगण में आयोजित भव्य गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्वालटोली स्थित आरोग्य धाम के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने किया। सिख समाज ने आरोग्य धाम के चिकित्सकों डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन व संस्थापक आरआर मोहन एवं अशोक मोहन को असहाय व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शिरोपा देकर सम्मानित किया। आरोग्य धाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि बदलते मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल निमोनिया एवं कोल्ड डायरिया के साथ असाध्य रोग जैसे कि पथरी, चर्मरोग, भगंदर, बच्चेदानी, एक्जिमा, दमा, उक्त रक्तचाप, मधुमेह, डिप्रेशन, सर्दी, खांसी आदि मरीजों का कैंप में निशुल्क परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई। वही आरोग्य धाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरती मोहन ने महिलाओं से संबंधित रोग मासिक अनियमित, बच्चेदानी में गांठ, बांझपन, श्वेत प्र...