संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आने वाले नतीजे विपक्षियों के होश उड़ाने वाले होगे - अनुप्रिया पटेल

चित्र
  आने वाले नतीजे विपक्षियों के होश उड़ाने वाले होगे - अनुप्रिया पटेल    तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है और स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। इसी क्रम में कानपुर पहुंची बीजेपी की सहयोगी पार्टी  अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के पक्ष में किदवई नगर और गोविंदनगर क्षेत्र में रोड शो किया।  पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया ने कानपुर को अपना घर बताते हुए कहा कि एनडीए बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील के लिए आयी हूँ। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों के हुए चुनाव में मतदाताओं के उत्साह को देखकर यह बात साफ़ है कि पांच साल के एनडीए सरकार के विकास पर मतदाताओं ने अपने विश्वास की मोहर फिर से लगायी है और 10 तारीख को आने वाले नतीजे विपक्षियों के होश उड़ाने वाले होगे।    

गृहमंत्री अमित शाह ने कानुपर में किया रोड शो, छतों से पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

चित्र
  गृहमंत्री अमित शाह ने  कानुपर  में किया रोड शो, छतों से पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत   कानपुर नगर की सीटों पर बीजेपी को भारी मतो से जीत दिलाने के लिए जनता के बीच चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। रोड शो बजरिया से शुरू होकर पी रोड, लेनिन पार्क, संगीत टॉकीज, घंटाघर, नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए फूलबाग स्थित दीनदयाल प्रतिमा के पास खत्म हुआ। रोड शो के दौरान बड़ी तादाद में जनसमूह साथ रहा और पूरे रास्ते में जगह-जगह सड़क के किनारे सैकड़ों की भीड़ उन्हें देखकर नारे लगाती रही।  इस दौरान लोगों ने भी अपने घर के छज्जों, छतों से फूलों की बारिश करने अमित शाह का स्वागत किया वही अमित शाह ने भी लोगों का अभिवादन करते हुए उनकी ओर फूल माला फेंका।  रोड शो के दौरान दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उनके साथ रोड शो के रथ पर सवार रहे।

योगी जी बताये की नदियो से कितनी लाशें बह गयी - भूपेश बघेल सीएम छत्तीसगढ़

चित्र
योगी जी बताये की नदियो से कितनी लाशें बह गयी -  भूपेश बघेल सीएम   छत्तीसगढ़    उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि किसानो को दाम मिले, बेरोजगारों को काम मिले और महिलाओ को सम्मान मिले यही हमारा मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस पार्टी चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि  प्रियंका के नारे "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" से महिलाओ में आत्मविश्वास आया है।  बघेल ने  कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य पार्टिया जाति धर्म के आधार पर वोट मांग रही  है । उन्होंने  कहा कि यदि महंगाई समाप्त करना है तो बीजेपी को हराना होगा।  बघेल ने  कहा कि  भाजपा कांग्रेस से बहुत सवाल करती है योगी जी यह बताये की नदियो से कितनी लाशें बह गयी, मोदी जी बताये की कितने लोगो की ऑक्सीजन के कारण मृत्यु हुई , कितने लोगो का रोजगार छिन गया और नोट बंदी से कितना काला धन वापस आया। भूपेश बघेल ने कहा...