संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

चित्र
कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू    वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए दुनिया भर में वैज्ञानिको द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। सभी लोग कोविड 19 संक्रमण से निपटने के लिए सफल वैक्सीन के आविष्कार का इन्तजार कर रहे है। इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर के प्रखर हॉस्पिटल में कॅरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जाएगा, जिसको लेकर अस्पताल में हैल्दी वालेंटियर की स्क्रीनिंग की जा रही है। आईसीएमआर द्वारा नामित प्रखर अस्पताल के डॉ आर एस कुशवाहा  ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल को कोवेक्सिन COVAXINE नामक वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल के लिए चुना गया है।   डॉ कुशवाहा के अनुसार यह वैक्सीन कोरोना कोविड 19 वायरस के लिए है। उन्होंने बताया कि इस ह्यूमन ट्रायल में हेल्दी वॉलन्टियर की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके लिए स्वस्थ 18 से 55 वर्ष उम्र के बीच के वालंटियर्स को ही चुना जाएगा। डॉ कुशवाहा ने बताया कि इस ट्रायल के दौरान जांच में सफल पाये गए वालंटियर्स को वैक्सीन पहले दिन दिया जाएगा...

आईआईटी के सहयोग से WHO गाईड लाइन्स के अनुसार उन्नति ग्रामीण मास्क बनकर बिकने लगे ऑनलाइन

चित्र
आईआईटी के सहयोग से WHO गाईड लाइन्स के अनुसार उन्नति ग्रामीण मास्क बनकर बिकने लगे ऑनलाइन   उन्नत भारत अभियान के तहत सामाजिक पहल करते हुये आईआईटी कानपुर द्वारा गाँव की महिलाओं से उन्नत गुणवक्ता वाले मास्क बनवाकर सीधे ग्राहकों से जोड़ दिया गया दिया गया है। गाँव में बनाये जा रहे मास्क रोज कैम्पस में लाये जाते है, जहां इन्हे सैनीटाइज़ और पैकेज करके लोगो तक पहुंचाया जाता है। पिछले तीन माह में हजारों मास्क मार्केट किए जा चुके हैं। उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर और कानपुर परिवर्तन फॉरम द्वारा मास्क बनाने का काम अप्रैल माह में शुरू किया गया था।    आईआईटी की समन्वयक रीता सिंह के अनुसार उन्नति मास्क को आईआईटी कानपुर के देख रेख में तैयार किया गया है और ग्राहकों ने इसको इसलिए पसंद किया है क्योंकि यह क्वालिटी मास्क है, और इस प्रोजेक्ट का सभी लाभ ग्रामीण महिलाओं के लिए ही जा रहा है। यह मास्क बाज़ार के मास्क से भिन्न है- इसमे 4 पली है और अंदर स्टेटीक चार्ज वाली शील्ड है जो कि ESpin द्वारा सप्लाइ किया जाता है और स्टाइल ऐसा है कि नाक व मुंह...

कक्ष कीटाणुशोधन UV सैनिटाइज़िंग प्रणाली उत्पाद शुद्ध (स्मार्ट फोन संचालित हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिस्नेफ़ेक्शन हेल्पर)

चित्र
आईआईटी कानपुर ने विकसित कियाकक्ष कीटाणुशोधन UV सैनिटाइज़िंग प्रणाली उत्पाद शुद्ध (स्मार्ट फोन संचालित हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिस्नेफ़ेक्शन हेल्पर)    वैश्विक महामारी कोविड 19 से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर की इमेजिनरी लेबोरेटरी में वैज्ञानिकों ने कक्ष कीटाणुशोधन प्रणाली शुद्ध (स्मार्ट फोन  संचालित हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिस्नेफ़ेक्शन हेल्पर) नामक एक UV सैनिटाइज़िंग उत्पाद विकसित किया है।    इमेजिनरी लेबोरेटरी के डॉ अमनदीप के अनुसार विकसित किया गया उत्पाद शुद्ध एक स्मार्ट फोन संचालित हैंडी अल्ट्रावॉयलेट डिस्नेफ़ेक्शन हेल्पर है और यह प्रोडक्ट देश में कोरोना संक्रमण से निपटने में बहुत कारगर सिद्ध होगा।    UV सैनिटाइज़िंग इस उत्पाद को स्मार्टफोन में एंड्राइड एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर उत्पाद को ऑन-ऑफ किये जाने के साथ ही इसकी गति और स्थान को दूरस्थ रूप से नियंत्रित कर सकता है। शुद्ध में 15 वाट की छह यूवी लाइट्स हैं, जिसे ब्लू टूथ टेक्नोलॉजी से संचालित और दूर...