विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज बर्रा के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज बर्रा के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर नगर स्थित विवेकानंद पब्लिक इंटर कॉलेज वरुण विहार , बर्रा 8 के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोटर्स जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान 13 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। 

छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर पोस्टर स्लोगन से लोगों को अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरूक किया गया लगभग 1 किलोमीटर की रैली में शामिल बच्चों को रामगोपाल चौराहे पर जलपान कराया गया रैली वापस कॉलेज परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान विवेकानंद ग्रुप के निदेशक सुकर्ण चंदेल सहित कॉलेज की शिक्षक शिक्षिकाए रैली में मौजूद रही।


विवेकानंद ग्रुप के निदेशक सुकर्ण चंदेल ने बताया कि प्रशासन  के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली सफलतापूर्वक निकली गई।