मेट्रो ट्रेन के कोच पहुंचे कानपुर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने किया स्वागत

मेट्रो ट्रेन के कोच पहुंचे कानपुर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने किया स्वागत 



कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच 9 किमी लंबे प्राथमिक सेक्शन पर नवंबर, 2021 में ट्रायल रन शुरू करने और जनवरी, 2022 में आम जनता के लिए मेट्रो सेवाओं के शुभारंभ किया जाना है। इसी क्रम में गुजरात में वड़ोदरा के निकट सावली स्थित मैनुफ़ैक्चरिंग प्लान्ट से करीब 1600 किमी. की सड़क मार्ग का सफर तय कर मेट्रो ट्रेन के तीन कोच सुरक्षित कानपुर के पॉलीटेक्निक डिपो में पहुंच गए। कानपुर पहुंची पहली प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन का प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी कुमार केशव ने विधिवत पूजन कर स्वागत किया। गौरतलबी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया जिसके बाद यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस प्रोटोटाइप ट्रेन को गुजरात से कानपुर के लिए रवाना किया था। 



कुमार केशव ने पत्रकारों से इस अवसर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम टारगेट समय से दो दिन पूर्व ही ट्रेन को यहां तक लाने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि पहली प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन के तीन कोच आ चुके है। कोच को डिपो में ले जाकर इस पर 15 नवंबर तक दिन रात कार्य किया जायेगा, जिसमे करीब 6 सप्ताह का समय लगेगा उसके बाद ट्रायल के लिए रेलवे मंत्रालय को दिया जायेगा। कुमार केशव ने बताया कि यह मेट्रो ट्रेन टेक्नोलॉजिकली एडवांस और सबसे अच्छी मेट्रो ट्रेन होगी  वही मेट्रो के स्टेशन सेफ्टी और सिक्योरिटी के साथ बहुत अच्छे होंगे।       


ऑडियो बाइट - कुमार केशव , प्रबंध निदेशक,  यूपीएमआरसी